Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीजू युवा वाहिनी चटूअनका गांव का रक्षक कार्यक्रम

Biju Yuva Vahini Chatuanaka Village Guard Program

कांटाबांजी। बीजू युवा वाहिनी चटूअनका गांव ने अध्यक्ष ललितमोहन तांडी तथा सचिव डोलामनी माझी के नेतृत्व में तारिणी मन्दिर पर उड़ीसा सरकार के रक्षक कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में गाड़ी सवारों को नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया तथा सभी तरह के कानूनी दस्तावेज साथ लेकर चलने का आग्रह किया गया। साथ ही उन्हें गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

Biju Yuva Vahini Chatuanaka Village Guard Program

इस दौरान सही कागजात वाले बाइक सवारों को चोकोलेट और फूल भी बांटी गई। इस संबंध में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जो गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी इस जागरूकता अभियान में बीजू युवा वाहिनी  के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, युवा वाहिनी ललितमोहन तांडी, सचिव डोलामनी माझी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी कांत अप्पा तथा सदस्य महेंद्र माझी, कांत बये, पुरनोचन्द्र तांडी, गोलक सुना, देवगन पनिका, चमरू बोए, विनोद तांडी, रामु पाल आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *