Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अज्ञात वाहन की ठोकर से गरियाबंद में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। ज़िला मुख्यालय 8 किलोमीटर मोहरा पुल और पैंटोरा के बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से आज सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की विषय के मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुंडेल निवासी प्रकास चक्रधारी जो की गरियाबंद आबकारी विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत था वो आज सोमवार सुबह 11 बजे कुंडेल से गरियाबंद अपने मोटर सायकल में आ रहा था। उसी दौरान मोहरा और पैंटोरा के बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से दुर्घटना हो गई जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक को गरियाबंद ज़िला अस्पताल लाया गया घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी राकेश मिश्रा और सहायक निरीक्षक पुलिस टीम ले कर घटना स्थल पर पहुँच गई है।