Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

साइबर जागरूकता अभियान के लिए बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने किया इलेक्ट्रॉनिक पत्रिका का विमोचन

1 min read
Bilaspur

बिलासपुर पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत् साइबर अपराधों से संबंधित बनाये गये शार्ट मुवी एवं जागरूकता हेतु बनाये गये ईलेक्ट्रानिक मटेरियल का विमोचन किया गया. यह विमोचन कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर श्री दिपांशु काबरा के द्वारा उनके कार्यालय में किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री ओ0पी0 शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय धु्व सभी नगर पुलिस अधीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी एवं शहर के प्रतिष्ठित ब्यक्ति उपस्थित थे.

इसके अलावा साइबर मितान के कोर टीम भी विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित थे । बिलासपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग साईबर अपराधों का प्रदर्शन करते हुए शार्ट विडियो फिल्म बनाया गया है तथा साईबर अपराध किस प्रकार घटित होता है तथा आम लोगों को इससे बचने के लिये क्या करना चाहिए एवं क्या नही करना चाहिए. इसका अलग-अलग अपराधों का विवरण विस्तृत रूप से दर्शाते हुए ईलेक्ट्रानिक मटेरियल तैयार किया गया है। 

बिलासपुर पुलिस के इस साईबर मितान कार्यक्रम के दौरान बनाये गये साइबर जागरूकता हेतु इस मुवी का विमोचन पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा फेस बुक में लाईव प्रदर्शन कर किया गया. पुलिस महानिरीक्षक श्री दिपांशु काबरा ने इस विमोचन के दौरान बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस साइबर जागरूकता अभियान को अभियान नही बल्कि महा अभियान होना बताया है तथा पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता से संबंधित शहर-शहर, गांव-गांव एवं घर-घर तक चलाये जाने वाला भारत का पहला अभियान होना बताया है। श्री दिपांशु काबरा द्वारा विमोचन के दौरान उपस्थित सभी मिडिया कर्मियां से अपिल किये हैं कि उनके द्वारा भी इस महा अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ कर इस अभियान को लोगों के पास पंहुचायें। इस अभियान के दौरान तैयार किये गये ईलेक्ट्रानिक मटेरियल के संबंध में बताये कि ये सभी मटेरियल लोगों की जागरूकता की मटेरियल है तथा लोगों की दिनचर्या में काम आने वाली तथा सजग करने एवं अपराधों से बचाव कराने वाली मटेरियल है। इस मटेरियल को लोगों तक पंहुचाने में मिडिया से अपिल किये हैं। बिलासपुर पुलिस द्वारा तैयार किया गया. यह विडियो न ही सिर्फ मनोरंजन का है बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिये है। बिलासपुर पुलिस द्वारा इस अभियान के संचालन हेतु अलग-अलग वर्ग के 10000 साइबर मितान तैयार किये हैं जो लोगों के घर-घर जाकर साइबर अपराध से बचने के लिये जागरूकता अभियान को आगे बढ़ायेंगे । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा विमोचन के दौरान बताया कि इस जागरूकता अभियान का अब तक का सफर किस तरह से रहा है तथा आगे इसका क्रियान्वयन किस तरह से किया जाना है पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 01 सितंबर 2020 से इस कार्यक्रम का वृहत रूप से क्रियान्वयन किया जायेगा. इसमें टीम के सभी सदस्य हर शहर हर गांव हर मोहल्ला एवं हर घर में जाकर इस जागरूकता अभियान से प्रचार प्रसार करेंगे इस दौरान करोना संक्रमण के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा संबंधी मापदण्डों का पालन करने का भी निर्देश पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा दिया गया । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा आज वेबिनार के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारियों का जो इस अभियान के नोडल अधिकारी हैं उनका आन लाईन मिटिंग लेकर सभी से पृथक-पृथक रूबरू होकर अभियान की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लिये तथा भविष्य में क्रियान्वित किये जाने वाले कार्या के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश भी दिये। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा आज फेस बुक में लाईव रह कर जनता से जुड़ कर साईबर अपराधों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए बचने के उपाय भी बताये तथा साइबर जागरूकता हेतु चलाये जा रहे इस जागरूकता अभियान साइबर मितान से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ कर इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपिल किये तथा बिलासपुर पुलिस द्वारा तैयार किये गये ईलेक्ट्रानिक मटेरियल का अधिक से अधिक उपयोग कर अपने एवं अपने परिवार के तथा समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस महाअभियान से जोड़ कर साईबर मितान बनने की अपिल की गई है।

प्रकाश झा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *