Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यातायात पुलिस बिलासपुर का जारी हुआ वाट्सअप नंबर

मनीष शर्मा,8085657778

बिलासपुर/आम जनता की समस्याओं को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने यातायात पुलिस का एक व्हाट्सअप नंबर जारी किया गया।

9479193015 इस नंबर पर शहर वासी यातायात से जुड़ कर यातायत नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर जहां बेतरतीब वाहनों को पार्किंग किया गया हो, किसी वाहन से आम रास्ते में यातायात प्रभावित हो रहा हो, किसी क्षेत्र में सुगम यातायात में व्यवधान हो रहा हो,गलत दिशा में वाहन का आना जाना, यातायात से होने वाली दुर्घटना, कोई तकनीकी यातायात सुधार सम्बंधी जानकारी अन्य जानकारी आम जनता फ़ोटो खिंचकरा वाट्सअप नंबर पर सेंड कर सकती हैं व फ़ोटो के साथ विषय की जानकारी लिख कर फ़ोटो भेज सकती है।

इस तरह शहर यातायात सुगम व्यवस्था के मद्देनजर कार्यवाही करते उन स्थानों में व्यवस्था तत्काल कार्यवाही की जा कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *