तृतीय स्थापना दिवस पर बिंद समाज ने 500 बच्चों को किया सम्मानित
मुंबई। बिन्द समाज विकास संघ के तृतीय स्थापना दिवस 18 अगस्त को मुम्बई में सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय सहदेव महतो जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 500 बच्चों को नोटबुक, पेन और पेंसिल आदि वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि रमा देवी फाउंडेशन के डारेक्टर डॉ विनोद जी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास गंगवाड़े माहिम पुलिस स्टेशन, उप निरीक्षक पोलिस माननीय प्रशांत चौधरी साहू नगर पोलिस स्टेशन , बिन्द सारा सिंह ( बिल्डर्स एवम डेवलेपर्स), अशोक केवट ( रिलायंस एनर्जी डिप्टी इंजी ), अजय बिन्द – विन्जीनो फ़ैशन डिजाइनर के डायरेक्टर, बृजभूषण बिंद – जे एम फ़ैशन डायरेक्टर आदि लोग उपस्तिथ हुए।
विनोद बिंद जी को बेस्ट समाज सेवी ट्रॉफी से सम्मान किया गया। सभी प्रदेश कमिटी, जिला कमेटी, शाखा कमेटी को ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम श्री अशोक केवट के अध्यक्षता में किया गया।
समाज के स्कॉलर बच्चो को स्टार ऑफ द ईयर सर्टिफिकेट व राशि से सम्मानित किया गया।
संघ का मुख्य उद्देश्य ( जागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ्य, एकता, सेवा ,संघर्ष,) पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिन्द जी ने प्रकाश डाला।