Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव गांव गांव जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गो का पैर छूकर ले रहे हैं आशीर्वाद 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव ने कहा, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता

गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव सुबह 6 बजे से देर रात तक इन दिनों गांव गांव पहुंचकर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। ग्राम झाखरपारा, सहसखोल, उसलीपानी, दरलीपारा, कोदोभाठा, केन्दुबन, झिरीपानी, ठिरलीगुड़ा, खोखसर, सागौनगाड़ी, सेंधमुड़ा, सुपेबेड़ा, निष्ठीगुड़ा, दहीगांव, दबनई, कोदोबेड़ा, दीवानमुड़ा मे घर घर जनसंपर्क कर जनक ध्रुव अपने से बड़े बुजुर्गो का पैर छुकर आशीर्वाद ले रहे हैं और उन्हे लोगो का आशीर्वाद मिल रहा है। गांव गांव में जनक ध्रुव का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान जनक ध्रुव कांग्रेस के भूपेश सरकार के पांच वर्षो के विकास कार्यो और जनता के चलाये गये जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए जनता से जन समर्थन मांग रहे हैं।

कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनक ध्रुव ने कहा कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो गांव गरीब किसान, मजदूर, छात्र, युवा, आदिवासी सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य करती है। श्री ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा 2018 की तरह किसानो का कर्जा माफ भी और 3200 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस बार स्व सहायता समूह का भी कर्जा माफ किया जायेगा। पहले राज्य सरकार प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदी करती थी। अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी शुरू हो गई है।

इसके अलावा सभी सरकारी स्कूल व काॅलेजो में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा, तेंदूपत्ता का प्रतिबोरा 6 हजार रूपये, परिश्रमिक और 4 हजार रूपये सलाना बोनस, भूमिहीन को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये, 200 यूनिट तक बिजली फ्री, गैस सिलेंडर पर 500 रूपये तक की सबसिडी दी जायेगी इसके अलावा 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास, लघु वनोपज की एमएसपी पर अतिरिक्त 10 रूपये प्रतिकिलो दी जायेगी। साथ ही अब डाॅक्टर खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 10 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज, दुर्घटनाओं पर मुफ्त इलाज इसके अलावा परिवहन व्यवसायियों का कर व कर्जा माफ किया जायेगा। 700 नये रीपा का निर्माण किया जायेगा, सभी सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल बनेंगे। जातिगत जनगणना कराई जायेगी, युवाओं को उद्योत व्यापार पर 50 प्रतिशत सबसिडी प्रदान किया जायेगा।

श्री ध्रुव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस सरकार पर पूरा भरोसा है। हमारी सरकार ने जो भी वायदा किया है उसे अब तक पूरा किया है। कांग्रेस का घोषणा पत्र मूलभूत जरूरतो और लोगो के विकास और उत्थान को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अरूण मिश्रा, भुपेन्द्र मांझी, प्रेम नागेश, निहाल नेताम, भोज नेताम, हुकुमत यादव, केशव सिन्हा, तुलसी नागेश, वासु बीसी, जीवन शंकर, दिगाम्बर, रतन नायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।