Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने पैरी उदगम भाठीगढ़ में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना किया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • श्री रामचरितमानस सम्मेलन में शामिल होने MLA जनक ध्रुव पहुंचे भाठीगढ़ 

गरियाबंद। भगवान श्रीराम कथा के श्रवण से मन के राग, द्वेष, ईष्या और भेदभाव स्वतः समाप्त हो जाते है राम का नाम अनमोल है राम का नाम लेने से जीवन में खुशिया आती है जिसके हृदय में प्रभु के प्रति भाव जागते है जिस पर हरि कृपा होती है वह मनुष्य ही श्रीराम कथा में शामिल होता है। उक्त बाते श्रीराम चरित मानस सम्मेलन शामिल होने पैरी उदगम भाठीगढ पहुंचे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक धुव ने कही, श्री धु्व आज गुरूवार को देर शाम तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर पैरी उदगम भाठीगढ में आयोजित तीन दिवसीय रामचित मानस सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे तो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान MLA जनक धुव ने भगवान श्रीराम एंव सभी देवी देवताओं की पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की कामना किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनक धु्व ने कहा कि इस मानस सम्मेलन में शामिल होने हजारो की संख्या में क्षेत्रभर से लोग यहा पहुंच रहे है निश्चित रूप से ऐसे धार्मिक कार्यक्रमो के आयोजन से गांव क्षेत्र में भाईचारा के साथ खुशिया आती है और धार्मिक कार्यक्रमो के आयोजन से गांव में एकता की भाव जागृत होता है। उन्होने कहा श्रीराम चरित मानस का श्रवण कर उसके उपदेश को जीवन में उतारे तभी ऐसे धार्मिक कार्यक्रमो की सार्थकता है मन और ध्यान की एकाग्रता से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है रामायण हमें समाज के अच्छे संस्कार की पहचान सिखाती है सच्ची भक्ति से ही भगवान की प्राप्ति की जा सकती है।

इस मौके पर हेमसिंग नेगी, खेदूराम नेगी, नकछेराम धु्र्वा, नाथुराम धु्र्वा डाकेश्वर नेगी, सरपंच जिलेन्द्र नेगी, हरिश्चन्द्र नेगी, राजेन्द्र कुमार नागेश, खेलन सिंह धु्र्वा, नारद नेगी, लिलेश साहू, ओंकार नेगी, तुलसीराम नागेश, भोपसिंह साण्डे, आशाराम यादव, रामसिंह साहू, घसिया राम, देवीसिंह चक्रधारी, छबीराम धु्र्वा, बुधराम निर्मलकर, लालाराम चक्रधारी, थानुदास वैष्णव, पुष्कर यादव, रामलाल साहू, प्रार्थी धु्र्वा, माखन वैष्णव, घांसीराम धु्रव, देवाराम धु्र्वा, भजन सिंह देवंशी, बिरेन्द्र साहू, सुखदेव धु्रव, भगवान धु्र्वा, बिसेसर सिक्का, सीताराम साहू, लोकेश, चुन्नुलाल धु्र्वा, गौतम नेगी, टिकेन्द्र नागेश, देवानंद देवंशी, पुरन नेगी, अमतृ धु्र्वा, ईश कुमार, बालचंद, योगेन्द्र यादव, योगेश साहू, हेमलाल विश्वकर्मा, परमेश्वर नेगी, गिरधारी साण्डे, किशोर यादव, लक्षन नेगी, महंत नेगी, ईश्वर नेगी, डोमार पटेल, कोमल ठाकुर, महेन्द्र नागेश, थानुराम पटेल, नेयाल नेताम, चित्रांश धु्रव , अमित मिरी, गेंदु यादव सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।