Recent Posts

January 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव पटेल समाज भवन हरदीभाठा के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मां शाकम्भरी महोत्सव कार्यक्रम हरदीभाठा में विधायक जनक ध्रुव का जोरदार स्वागत

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम हरदीभाठा मे आज बुधवार को कोसरिया मरार पटेल समाज युवा एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा मां शाकम्भरी जयंती महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम मे शामिल होने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव पहुंचे तो कोसरिया पटेल मरार समाज द्वारा जोरदार गाजे बाजे आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मां शाकम्भरी की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक जनक ध्रुव, कार्यक्रम की अध्यक्षता कोसरिया पटेल समाज के वरिष्ठ लालाराम पटेल, विशेष अतिथि सरपंच दुलिया बाई ध्रुव, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, महामंत्री गैंदू यादव, किसान नेता टिकम सिंह कपिल, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, समाज अध्यक्ष भागीरथी पटेल, सरपंच प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल विशेष रूप से उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा मां शाकम्भरी जयंती के अवसर पर आज शामिल होने का अवसर मिला है माता से प्रार्थना करते हैं ।

क्षेत्र मे सुख शांति खुशहाली बना रहे श्री ध्रुव ने कहा उनका पटेल समाज के लोगो के साथ बचपन से गहरा नाता है उनके कई मरार पटेल समाज के मित्र बड़े बड़े प्रशासनिक पदों में है। उन्होंने कहा किसी भी समाज के विकास के लिए संगठन और शिक्षा बेहद जरूरी है। पटेल समाज काफी संगठित समाज है साथ ही उन्होने बच्चो के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया और हरदीभाठा कोसरिया पटेल मरार समाज भवन के लिए विधायक मद से पांच लाख रूपये देने की घोषणा किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी ने कहा पटेल समाज काफी मेहनत कश समाज है इस समाज के लोगो के द्वारा जो उल्लेखनीय कार्य देवी देवता से लेकर सभी क्षेत्र मे योगदान देते है जो काफी महत्वपूर्ण है विधायक जनक ध्रुव को पटेल समाज का शुरू से आशीर्वाद मिला है,

कार्यक्रम का संचालन डोमार पटेल ने किया। कोसरिया पटेल मरार समाज हरदीभाठा द्वारा विधायक जनक ध्रुव को साग सब्जी से भरी टोकरी और गुलदस्ता तथा साल श्रीफल भेंट किया गया इस दौरान कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से शंकर पटेल, याति पटेल, नियाजी पटेल, सालिक राम पटेल, गोपी राम पटेल, मोहित पटेल, माधव पटेल, डोमेश पटेल, गणेश राम पटेल, हलधर पटेल, दुष्यंत पटेल, गोविन्द पटेल, ईश्वर पटेल, राधेश्याम पटेल, आदेश राम, महेन्द्र पटेल, केशव पटेल, थानूराम, हेमलाल, श्यामलाल, चेतन, कुमारी बाई, उषा पटेल, सरिता पटेल, हेमिन, अंजू सानिया, गंगाराम, हेमु पटेल, सुनील पटेल, पुराईन पटेल, मिलन्तीन, यमुना, दुलेश्वरी, रोशनी निर्मला, लोमबाई, कन्या बाई, बिसमत, पार्वती, रूकमणी बाई, गिरजा बाई, ईश्वरी, शेखर पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल, नंदकिशोर पटेल, मनीष पटेल, रूपेन्द्र पटेल, एस कुमारी, पिंकी पटेल, खेमराज पटेल, भूपेन्द्र, गोवर्धन, निजाम पटेल, लोकेश पटेल, पुरूषोत्तम, चानंद, तेजेश पटेल सहित सैकड़ो की संख्या मे कोसरिया मरार पटेल समाज के लोग उपस्थित थे।