Recent Posts

May 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नक्सल प्रभावित राजापड़ाव – गौरगांव क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचे बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव का जोरदार स्वागत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • 20 वर्षो बाद पहुंचे MLA जनक ध्रुव से मुलाकात कर ग्रामीण गदगद, क्षेत्र के लोगों के साथ जमकर थिरके विधायक
  • राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी – जनक धुव

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के दौरे पर दो दशक बाद आज बिन्द्रानवागढ के MLA जनक ध्रुव पहुंचे तो ग्रामीणों ने ऐतिहासिक गाजे बाजे के साथ फुलमाला से स्वागत किया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधायक जनक ध्रुव सुबह 11 बजे जैसे ही ओडिसा सीमा अंतिम छोर में बसे गौरगांव पहुंचे ग्रामीणों ने आत्मीयता से स्वागत किया। ग्रामीणों के साथ जनक ध्रुव ने आदिवासी नृत्य में जमकर थिरके। इस दौरान विशाल सभा का आयोजन किया गया जंहा 10 पंचायत से पहुचे क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ों महिला पुरूषों व ग्रामीणों ने क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, पुल, पुलिया, बिजली, शिक्षा, पेयजल स्वास्थ्य आदि समस्याओं से अवगत कराया कई समस्याओं का तत्काल मौके पर संबधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

ग्रामीणों के साथ जमीन में बैठकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आज क्षेत्र में आने का मौका मिला आप लोगों के द्वारा जो भव्य स्वागत किया गया उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। उन्होंने कहा कि राजापडाव गौरगांव क्षेत्र की समस्या मेरी समस्या है और इस क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बिजली, के लिए विधानसभा में उन्होने प्रमुखता के साथ बात रखा है क्षेत्र में बिजली लगाने स्वीकृति मिल गई है लेकिन टेंडर प्रक्रिया और कुछ एनओसी का कार्य बाकी है। जल्द इसे पुरा कर लिया जायेगा साथ ही पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा सड़क पुल पुलिया के लिए उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों के मांग पर तत्काल देवगुडी स्थल पर सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा किया और ग्रामीणों के साथ पुरे गौरगांव ग्राम का पैदल भ्रमण किया इस दौरान तीन ग्रामीणों के घर शादी विवाह कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत गौरगांव के सरपंच चिमन लाल ने कहा कि 20 वर्षो बाद आज हमारे क्षेत्र में विधायक जनक ध्रुव पहुंचे है। क्षेत्र के लोग बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि अब विधायक के पहुचने के बाद इस क्षेत्र की समस्याओ को जल्द समाधान किया जायेगा।

  • ग्राम पंचायत कोकड़ी, शुक्लाभाठा, ढोलसरई, कन्हारपारा पहुंचकर ग्रामीणों से किया मुलाकात

क्षेत्र के दौरे पर पहुचे MLA जनक धुव्र ग्राम पंचायत कोकड़ी, शुक्लाभाठा, ढोलसरई, कन्हारपारा भी पहुचे और ग्रामीणों द्वारा उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस दौरान जनक धु्रव ने कई ग्रामो में देव स्थल पर सामुदायिक भवन निर्माण के साथ ही हेडपम्प खनन कार्य की स्वीकृति दी और दो ग्रामों में सी.सी.रोड निर्माण की घोषणा किया है। ग्राम पंचायत गोना के सरपंच श्रीमती निरमत बाई नेताम ने बताया कि गांव में कमारपारा गोना में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण किया गया है, लेकिन पानी नही आ रहा है कमारपारा के ग्रामीण झरिया खोदकर प्यास बुझा रहे है सौर उर्जा प्लेट जर्जर हो गई है, जिसके कारण एक दो घंटा जलने के बाद पुरी रात ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड रहा है। कमारपारा के ग्रामीण झरिया का पानी पीने मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों के सभी समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन जनक ध्रुव ने दिया है।

  • शोभा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

विधायक जनक ध्रुव शोभा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया इस दौरान ग्रामीणों ने नया भवन निर्माण की मांग किया है साथ ही गौरगांव क्षेत्र में तीन माह से टीकाकरण नही होने की शिकायत की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत कर्मचारियों से जनक ध्रुव ने चर्चा किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ,महामंत्री गेंदु यादव, निहाल नेताम,गौरगांव के सरपंच चिमन लाल, जनपद सदस्य रमुला मरकाम, भुनेश्वर नेगी, जनपद सदस्य सुखचन्द्र ध्रुव, पुनीत राम ध्रुव, गौकरण नेगी, हरिश्चन्द्र मंडावी, सियाराम मंडावी, प्रभुलाल विश्वकर्मा, शंकर नेताम, कन्हैया मरकाम, तिलक राम मरकाम, चैनसिंह, हिन्दुराम नेताम, पुसऊराम निर्मलकर, बृजलाल धु्रव, नरेश नेताम, भगवान सिंह नेताम, चैतराम मंडावी, महेन्द्र नेताम, सीताराम यादव, देवीराम नेताम, राजेन्द्र मरकाम, परमेश्वर धुर्वा, सोहन लाल नेताम, अर्जुन नेताम, दीनु पटेल एंव क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच एंव ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित थे।

  • नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण भारी सुरक्षा व्यवस्था

मैनपुर ईलाके के गौरगांव क्षेत्र को नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है आज विधायक के इस क्षेत्र मे दौरा के चलते भारी पुलिस के जवान तैनात किये गये थे। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनक ध्रुव राजपडाव गौरगांव क्षेत्र के दर्जनभर से ज्यादा ग्रामों में पहुचकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना और ग्रामीणों से मुलाकात किया।