Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक धुव का मैनपुर क्षेत्र के गांव गांव में जोरदार स्वागत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक धुव आज रविवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम देहारगुडा, गौरघाट, गोपालपुर, कोदोभाठ, भाठीगढ पहुचे तो ग्रामीणों ने जोरदार गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान विधायक कई कार्यक्रमो में शामिल हुए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जनक धुव ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है। मै आप लोगो की समस्याओं को सडक से लेकर सदन तक ले जाकर समस्याओं का समाधान करूंगा। इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमसिंह नेगी, खेदू नेगी, नेयाल नेताम, बलिराम ठाकुर, सोहन नागेश, घनश्याम साण्डे, टिकेश्वर, नागेश्वर दीवान, शंकरलाल दीवान, मिलेश्वर धुर्वा, खिलेश ठाकुर, अजय ठाकुर, देवन नेताम, पवन दीवान, यमेन्द्र ठाकुर, सुरज साण्डे, चैनसिंह नेताम, गोपी नेताम, परमेश्वर नेगी, लोचन कुमार, अघनुराम फगनुराम, गयचन्द्र कोमर्रा सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

श्रध्दाजंली व्यक्त करने MLA पहुचे पत्रकार अनिश सोलंकी के निवास

मैनपुर के वरिष्ठ नागरिक हनीफ सोलंकी का पिछले दिनों आकस्मिक निंधन हो गया इसकी खबर लगते ही आज रविवार को विधायक जनक धु्व मैनपुर नगर के उपसरपंच एंव वरिष्ठ पत्रकार अनीश सोलंकी के निवास में पहुचे और परिवार के लोगो से मुलाकात किया साथ ही दुख के इस घडी में ईश्वर से प्रार्थना किया कि परिवार को सबल और शक्ति प्रदान करें इस दौरान अनीश सोलंकी, नजीब बेग, बृजलाल सोनवानी, हैदर मेमन, हबीब मेमन, जाकीर रजा व नगरवासी उपस्थित थे।