Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी बच्चों के थाली में सिर्फ सूखे चावल को देखकर भड़के, लगाई जमकर फटकार

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण में पहुंचे विधायक डमरूधर पुजारी

मैनपुर । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा विधायक डमरुधर पुजारी ने कालीमाटी के बालिका छात्रावास सहित विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया,इस दौरान भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हलमन सिंह ध्रुवा,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी भी मौजूद रहे।

कालीमाटी के आदिवासी बालिका छात्रावास में निरीक्षण के दौरान बच्चों को खिलाए जा रहे भोजन के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया और बच्चों की थाली को में सिर्फ़ सूखा चावल देख विधायक भड़क गए। बच्चों के के भोजन के साथ हो रही इस लापरवाही के लिए सहायक आयुक्त सहित ज़िम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई।आश्रम के बच्चों के साथ बैठकर चर्चा भी की और पढ़ाई के सम्बंध में बच्चों से सवाल भी पूछे।ध्रुवागुड़ी के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में बन रहे अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फ़ोन कर फटकार लगाई।