Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सुपेबेड़ा में तेलनदी से पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

शेख हसन खान, गरियाबंद

पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने जवाब में कहा एक माह में पेयजल के लिए टेंडर का कार्य पूर्ण होगा

गरियाबंद। विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन प्रश्नकाल में गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में शुद्ध पेयजल व्यवस्था नहीं होने और लगातार ग्रामीणों की मौत का मामला उठा। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरुधर पुजारी ने विधानसभा में सुपेबेडा में पानी की समस्या और लोगों की मौत का मामला उठाया। विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा सुपेबेडा में शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण लगातार लोगों की मौत हो रही है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार चार साल में अब तक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा पाया जबकि स्वास्थ्य मंत्री एवं पीएचई मंत्री स्वयं ग्राम सुपेबेड़ा पहुंचकर यहां के समस्याओं से अवगत होते हुए जल्द पेयजल उपलब्ध कराने की घोषणा किए थे तथा तेलनदी से पाइप लाइन बिछाकर पेयजल उपलब्ध कराने लगभग ₹12 करोड़ स्वीकृत किए जाने की बात कहीं गई थी लेकिन आज भी सुपेबेड़ा के लोगों को तेलनदी से पानी उपलब्ध नहीं हो पाया, विधायक डमरूधर पुजारी ने इस मामले को विधानसभा में उठाया।

पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने अपने जवाब में कहा पेयजल के कारण किसी भी ग्रामीण की मौत नहीं हुई है। एक माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

दूसरी ओर मंत्री के जवाब से नाराज भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और मंत्री गुरु रुद्र कुमार के बीच सदन में तीखी बहस भी हुई बाहरहाल सुपेबेड़ा में पेयजल समस्या को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ।