पैरी नदी में पुल निर्माण की धीमी गति कार्य को लेकर भड़के बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
देहारगुड़ा खामभाठा पैरी नदी में करोड़ों के पुल निर्माण कार्य अधूरा, बारिश में ग्रामीण होंगें फिर परेशान
गरियाबंद । मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के देहारगुड़ा खामभाठा मार्ग में पैरी नदी पर करोड़ों रूपए की लागत से सेतु निगम द्वारा पुल निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। इस पुल निर्माण कार्य का आज बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने MLA को बताया पुल निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। इसके ठेकेदार और संबंधित विभाग के अफसर यहां दिखाई ही नहीं देते।

और तो और ग्रामीणों ने शिकायत किया कि पुल निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार के सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है कि कितनी की लागत से पुल निर्माण किया जा है और पुल निर्माण कार्य कब तक पूरा करना है कोई जानकारी नहीं दर्शायी गई है जिसपर MLA जनक ध्रुव ने जमकर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभाग के अफसरों को फोन लगाकर तत्काल निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड लगाने को कहा। साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा है। साथ ही MLA जनक ध्रुव ने कहा कि जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाये नहीं तो इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से किया जायेगा। श्री ध्रुव को ग्रामीणों ने बताया बारिश के दिनों में इस नदी में भारी बाढ़ के कारण स्कूली बच्चो को पालको के द्वारा वाहनों के ट्यूब में बिठाकर स्कूल तक पहुंचाया जाता है। हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाया जाये नहीं तो ग्रामीण आंदोलन करने बाध्य होंगें। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गैंदू यादव, नेयाल नेताम, लोकेश सांडे व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
