Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने राशन दुकान का निरीक्षण कर खाद बीज के संबंध में किसानों से किया चर्चा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • सती नदी में पुल निर्माण एवं पण्डरीपानी अधूरे पुल को लेकर ग्रामीणों ने MLA से किया शिकायत

गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव आज बुधवार को हसौदा, आमदी, जोबा, नवागढ़, धवलपुर, मैनपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणो से मुलाकात किया इस दौरान राशन दुकानो का भी MLA ने औचक निरीक्षण किया। किसानों को खाद बीज के संबंध मे जानकारी लिया। इस दौरान ग्रामीणो ने MLA को बताया तीन माह का एकसाथ राशन देने की बात कही गई है। प्रतिदिन ग्रामीण अपने जरूरी कार्यो को छोड़कर राशन दुकान सुबह से पहुंच रहे हैं लेकिन मशीन व तकनीकि समस्या के चलते राशन नही मिल पा रहा है। दिनभर मे महज 10-12 लोगो को ही राशन मिल पा रहा है जिसके कारण भारी भीड़ लगी हुई है। इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने बताया अभीतक डीएपी खाद नही मिला है जिसके कारण किसान परेशान है।

विकल्प के तौर पर डीएपी के जगह दुसरे खाद दिया जा रहा है जिसपर तत्काल जिले के संबंधित अधिकारियों से MLA ने फोन पर चर्चा कर जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। ग्राम पंचायत आमदी के सरपंच आत्माराम मरकाम, उपसरपंच लोकेश नेताम, अमृत बाई, रविलाल, रामसिंह, दसरी बाई पानसिंह एवं क्षेत्र के ग्रामीणो ने विधायक को बताया कि इस क्षेत्र से धमतरी जिले मे 50 से ज्यादा यात्री वाहन चल रहे हैं लेकिन अबतक सती नदी पर ठोस मरम्मत नहीं हुआ है।

पहली ही बारिश मे इस मार्ग मे सती नदी मे फिर बह जाने से परेशानी आयेगी लेकिन अबतक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पण्डरीपानी मे करोड़ो रूपए के पुल निर्माण किया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। यह मार्ग फिर बंद हो जायेगा कई बार ग्रामीण पुल निर्माण की मांग कर थक चुके हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

MLA जनक ध्रुव ने क्षेत्र के प्रवास के दौरान कई ग्रामीणो के घर मे जाकर मुलाकात किया उनका हाल चाल जाना और कई समस्याओं का मौके पर ही अफसरो को फोन कर समाधान किया।