बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने उपमुख्यमंत्री अरूण साव,वनमंत्री केदार कश्यप एवं अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर मैनपुर – देवभोग क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए दिया आवेदन
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव के नेतृत्व में मैनपुर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं वरिष्ठजनों ने विधानसभा भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव, आदिवासी विकास मंत्री रामविचार नेताम, वनमंत्री केदार कश्यप, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा मंत्री श्याम जायसवाल से मुलाकात किया साथ ही MLA जनक ध्रुव ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई समस्याओं के समाधान के लिए उपमुख्यमंत्री अरूण साव और मंत्रियों को मांगपत्र सौंपा जिसमें देवभोग को तत्काल नगर पंचायत का दर्ज देने की मांग किया गया।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक व पर्यटन स्थल पैरी उदगम स्थल भाठीगढ, कांदाडोंगर, देवदाहरा, कचना धु्र्वा बिन्द्रानवागढ़ को पर्यटन व धार्मिक स्थल के रूप में विकसित कर यहा विभिन्न निर्माण कार्य के साथ ही पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, सामुदायिक भवन, सीढी निर्माण रेलिंग निर्माण, की मांग किया गया एंव स्वास्थ्य मंत्री श्याम जायसवाल को मांगपत्र सौपकर बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के देवभोग, मैनपुर, उरमाल, अमलीपदर , गोहरापदर, शोभा में डाॅक्टर नियुक्त करने की मांग किया , साथ ही अस्पतालो में आवश्यक उपकरण और सुविधाए उपलब्ध कराने की मांग की है, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही है। MLA जनक ध्रुव ने उपमुख्यमंत्री एंव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एंव लोक निर्माण मंत्री अरूण साव से मांग किया है कि गर्मी के दिनों में मैनपुर देवभोग व बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पेयजल की गंभीर समस्याओं से लोगो को जुझना पड़ता है खासकर अति पिछड़ी जनजाति कमार ग्राम जो पहाड़ों के उपर बसा है आज भी वहां हैडपम्प नही है जिसके कारण कई ग्रामों के लोगो को नदी नालों में झरिया खोदकर पानी पीना पड रहा है ऐसे ग्रामों में कार्ययोजना बनाकर पेयजल उपलब्ध कराने की मांग किया है, साथ ही विभिन्न मांगपत्र मंत्रियों को सौंपा है, जिस पर सभी मंत्रियों ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही है इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, लिबास पटेल,वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान एंव आदि लोग उपस्थित थे।