Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महाराजा श्री अग्रसेन अग्रसेन की जीवनी विमोचन के साथ जयंती महोत्सव की औपचारिक शुरुआत

Biography of Maharaja Shri Agrasen Agrasen Released

कार्यक्रम 23  सितम्बर से होंगे प्रारंभ
कांटाबांजी। श्रीहरिभवन स्थित महाराजा श्री अग्रसेन  के मन्दिर में पूजन और माल्यार्पण के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाराज अग्रसेनजी की जीवनी का विमोचन एवं महोत्सव सम्बन्धित अन्य प्रकाशन सामग्री का भी विमोचन सम्पन्न हुआ।

Biography of Maharaja Shri Agrasen Agrasen Released

अग्रवाल सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र अग्रवाल नेरोलक और सचिव अजय जैन,और कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने समाज के सभी लोगो से जयन्ती महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल रहने के लिए आग्रह किया है। अग्रवाल सभा ट्रस्ट ने इस बार पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महंगे निमंत्रण न छपवाने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल नेरोलक ने बताया सभी को पम्पलेट और डिजिटल पम्पलेट से आमंत्रित किया जाएगा। इस विमोचन के अवसर पर अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल नैरोलक, सचिव अजय जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ,उपाध्यक्ष द्वय कैलाश तवलीया एवं संजय गांधी, सहमंत्री जेपी तायल एवं ललीत अग्रवाल, गोपाल बंसल, दीपक जैन, कीशोर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विकास खेमका, अशोक अग्रवाल सलाहकार/ट्रस्टी देवानंद अग्रवाल, मनोहर अग्रवाल, कमल जैन, अशोक बंसल और अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *