राम सजीवन नेता के नेतृत्व में हिन्दुआबाद में मनाई गई वीरांगना फूलन की जयंती
1 min readशोषितों-पीड़ितों को एक मंच पर लाने के लिए गाँव-गाँव लगाया जा रहा है मोस्ट का कार्यक्रम : जीशान
सुलतानपुर
आज दिनाँक 26-08-2020 को विकास खण्ड करौंदीकलां के हिंदुआबाद गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में राम सजीवन नेता व राम प्रताप निषाद के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट समर नाथ निषाद ने किया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि सदियों से दबाए और सताए गए समाज को अपने हक-अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए सक्षम बनाने के लिए वीरांगना फूलन देवी के जीवन संघर्ष की चर्चा समाज तक पहुँचाने के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में गाँव-गाँव जयंती कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
जिला संयोजक जीशान अहमद ने कहा कि जाति-धर्म के नाम पर बिखरे शोषित-पीड़ित समाज को एक मंच पर लाने के लिए गाँव-गाँव मोस्ट बहुजन जोड़ो का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कुसुम निषाद ने समाज से अंधविश्वास का रास्ता छोड़कर स्कूल का रास्ता पकड़ने की अपील की।
जयंती समारोह में पूर्व विधायक भगेलू राम, गुरु प्रसाद निषाद, अरविंद यादव, अशोक कुमार निषाद, मिथलेश सोनकर, राजकुमार जैसवार, शिवकुमार बौद्ध, शिवशंकर यादव, वीरेंद्र कुमार निषाद, ओम प्रकाश यादव, श्याम बहादुर निषाद, दशरथ निषाद, अलगू निषाद, पंकज निषाद, छोटेलाल निषाद, पिन्टू निषाद, तालुकदार निषाद, वासुदेव निषाद, सिकन्दर निषाद, अभिषेक निषाद, श्यामसुंदर निषाद, नीलेश निषाद, संजय यादव, रामनयन निषाद, राकेश कुमार गौतम, राम सजीवन निषाद, बसंत लाल निषाद, रणजीत टाइगर, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रह।