Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधान अनिल बौद्ध के नेतृत्व में सेंदुरी कुड़वार में मनाई गई वीरांगना फूलन की जयंती

1 min read

सुलतानपुर

आज दिनाँक 29-08-2020 को विकास खण्ड कुड़वार क्षेत्रान्तर्गत सेंदुरी गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में प्रधान अनिल बौद्ध के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि समाज की महान क्रांतिकारी  विचारों और साहसिक कार्यों से जनमानस को अवगत कराने के लिए जयंती का आयोजन सबसे सशक्त माध्यम है, समाज के  स्वाभिमान के लिए लड़ने वाली वीरांगना फूलन देवी की गाँव-गाँव जयंती मनाकर उनके साहसिक कार्य और संघर्ष से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना है। 

डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम “बौद्धाचार्य” ने कहा कि जयंती मनाने या मूर्ति स्थापना से महान विभूतियों के विचारों और संघर्षों को समाज में जिंदा रखा जा सकता है इसलिए यदि वीरांगना फूलन देवी के संघर्ष से समाज को अवगत कराना है तो गाँव-गाँव जयंती और घर-घर फोटो लगाने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए।

जिला संयोजक जीशान अहमद, जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव (से.नि. नेवी ऑफिसर), प्रदीप सोनकर (हसनपुर), से.नि. दरोगा साधूराम बौद्ध, सत्यदेव गौतम ने कहा कि देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए वीरांगना फूलन देवी की तरह संघर्ष के पथ पर चलना होगा। उक्त अवसर पर सुदामा प्रसाद, राम गनेश बौद्ध, रमेश पाल, विनोद कुमार बौद्धाचार्य, सत्यदेव गौतम, शैलेंद्र यादव, रामलौट, मोतीलाल, कैलाश, राम सेवक, सुखराम, रामसरन, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, कामता प्रसाद, संजय कुमार, लालाजी, राजेश कुमार, अबरार अहमद, राजेश कुमार चौहान, रामचंद्र, उदयराज यादव, कशिश, अंजली, प्रीति भारती, मानसी, शालिनी, मनीषा, शिवानी, निशा, छोटेलाल, सन्तराम, अंशिका कुमारी, अम्बिका, राम सारण, पवन कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *