सन्तोष सोनकर के नेतृत्व में मनाई गई विरांगना फूलन की जयंती
1 min readसुलतानपुर: दिनाँक 12-08-2020
विकास खण्ड दूबेपुर के हसनपुर गाँव में भूत पूर्व सैनिक सन्तोष कुमार सोनकर के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” विरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद गुरु जी ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी ने दुनिया को बता दिया कि विषम परिस्थितियों में संघर्ष कर लक्ष्य हासिल करने वालों का इतिहास लिखा जाता है और उसी इतिहास को जानने से हम मोस्ट वालों को शोषण और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा मिल रही है।
विशिष्ट अतिथि शिक्षक दिनेश सोनकर ने कहा कि वीरांगना बहन फूलन देवी किसी एक जाति या एक समाज के लिये नही बल्कि समूचे मोस्ट समाज के लिए आदर्श बताते हुए अपने खटिक समाज के लोगो को भी जो सबसे ज्यादा अपने को तथाकथित हिन्दू धर्मरक्षक मानते है ।उन्हें बाहरी आडम्बरों, अंधविश्वाश से बाहर निकल कर मोस्ट समाज के साथ चल कर अपना सही नेतृत्व खोजने की आवश्यकता है ।
जयंती समारोह में मोस्ट संयोजक जीशान अहमद, प्रदीप सोनकर,राजेश कुमार बौद्धाचार्य, बृजेश यादव, मुकेश सोनकर, अजय कुमार गौतम, पारस आंनद अम्बेडकर, सूरज कुमार यादव, कुलदीप सोनकर, जीतलाल सोनकर, उमाकान्त, ओम प्रकाश यादव, इरफान अहमद सिद्दीकी, राजन कुमार गौतम, विनोद कुमार, ओम प्रकाश गौतम, बैजनाथ, कल्लू गौतम, रोहित गौतम, संदीप यादव, मनीष सोनकर, सत्यम सोनकर, इंजी. अरुण कुमार सोनकर, शिवकुमार, रामदीन, धीरज कुमार गौतम, विजय बहादुर सोनकर, सुनील कुमार सोनकर, अंकित सोनकर सहित सैकड़ो लोग सामिल रहे।