Recent Posts

December 19, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छात्रों ने लोकप्रिय शिक्षक को दी जन्मदिन की सरप्राइज पार्टी

Birthday surprise party given to teacher

कांटाबांजी । कांटाबांजी डिग्री कॉलेज के मास्टर इन कॉमर्स के पहली बेच के विद्यार्थियों ने शहर के लोकप्रिय शिक्षक तथा कॉलेज के प्रिंसिपल सत्यव्रत मिश्रा को उनके जन्मदिन पर कॉलेज में सरप्राइज पार्टी देकर सभी को चोंका दिया।

Birthday surprise party given to teacher

इस अवसर पर श्री मिश्रा के हाथों के कटवाया गया और मिठाइयां बांटी गई। साथ ही उन्हें पूरे बैच की तरफ से एक स्मृति चिन्ह भी दिया गया। सत्यव्रत मिश्रा विगत तीन दशकों से इसी कॉलेज में कार्यरत हैं। वाणिज्य संकाय के जाने-माने लेक्चरर एवं अथर्शास्त्री हैं।  अपने मनोरंजक और सुरुचिपूर्ण शिक्षण के कारण पूरे शिक्षा जगत में उनकी अपनी एक अलग पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *