Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीजद ने वार्डवासियों के लिए पानी की मांग पर घेरा पीएचडी आफिस

BJD encircles the demand for water for the wards PHD office

कांटाबांजी। बीजू जनता दल जिला कृषक मोर्चे के जिला अध्यक्ष अजय दास ने आज 9 नम्बर के वार्डवासियों के लिए पाइप से पानी की मांग पर पीएचडी आॅफिस का घेराव किया। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में अब तक पानी के वितरण के लिए पाइप लाइन नही बिछाई गई है। वार्ड की महिलाओं को 1 किमी तक रोज पैदल चलकर दैनिक कामों के लिए पानी इकट्ठा करना पड़ता है। इस घेराव में वार्ड नं 9 की महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।

BJD encircles the demand for water for the wards PHD office

विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने अगले शनिवार तक पानी पहुंचाने के लिए समय सीमा तय की है। इस घेराव में सपना मिश्र, अंजना नाग कांति  घीबेला, मुकुट बंछोर, रुकमणी बंछोर, उमिर्ला बाग ,प्रेमलता सेठ, जेमा नायक ,उषा देवी हाथी, सुमित्रा रैयती ,शांति बंछोर, अंजना चिन्दा, चित्रभानु बेहरा, अरुण आर्य, धनुरज्य क्षत्रिया, शुरू दीप, जे टांडी, श्याम बगर्ति, राधाकांत माझी, प्रमोद कर आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *