Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीजद कार्यकर्ताओं ने किया आहार केंद्र का निरीक्षण

BJD workers inspect the food center
BJD workers inspect the food center

कांटाबांजी। बीजू जनता दल के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजू जनता दल कृषक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय दास के नेतृत्व में स्थानीय आहार केंद्र का निरीक्षण किया। वहां की सफाई, भोजन आदि की गुणवत्ता की जांच की। श्री दास ने बताया कि उड़ीसा सरकार द्वारा गरीबों को सुलभ भोजन करवाने की  योजना का स्थानीय केंद्र सही निर्वहन कर रहा है।

BJD workers inspect the food center

श्री दास ने कांटाबांजी अस्पताल क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां के आहार केंद्र के लाभाथिर्यों की संख्या 300 से बढ़ाकर 500 करने हेतू भी मुख्यमंत्री से मांग की है। इस निरीक्षण  दल में बीजू जनता दल के जिला उपसभापति विजय बंसल, अमूल्य नाग, विनय विभार,  प्यारेलाल जांगड़ा, अरुण आर्य, राजेश शर्मा, प्रमोद कर ,मुन्ना महांति, रामचंद्र राय, सुमन सेठ, विशाल बेहरा, ढोलामणि बेहरा, गुहालू बेहरा, कमल अग्रवाल, सुरेश दास और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।इस दल ने आहार केंद्र में बनाये गए भोजन को कूपन खरीद कर ग्रहण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *