Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीजद कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया मूं सफेईवाला कार्यक्रम

BJD workers organized the Moon Safaiwala program

कांटाबांजी। बीजू जनता दल कार्यकर्ताओं ने ओडिशा सरकार के मूँ सफेईवाला कार्यक्रम की प्रेरणा से आज शहर की मुख्य सड़क से  बाजार रोड तक सफाई की गई। कार्यकर्ताओं की अगुवाई बीजू जनता दल कृषक मोर्चा के जिलाअध्यक्ष अजय दास ने की।

BJD workers organized the Moon Safaiwala program

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरी सड़क की झाड़ू लगाकर कचरे को एक जगह इकट्ठा किया। इसके साथ ही राहगीरों को ओड़िशा सरकार के इस कार्यक्रम की जानकारी दी और उन्हें भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम  में बीजु जनता दल के जिला उपसभापति विजय बंसल, घनश्याम गहिर, कैलाश अग्रवाल, सुरेश दास, गुहालु बेहेरा, देवारों बारीक, प्रवीण आर्य, डोलामनी बेहेरा, आनंद अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, प्यारेलाल जांगड़ा, राजेश शर्मा, सुमन सेठ, सुरजीत सिंग, अश्विनी पुटा, प्रमोद कर, विनय विभार, अभिमन्यु महानन्द, हलधर छतरिया, ब्रम्हराज महानन्द, विशाल बेहेरा, लोबो अग्रवाल, रामचंद्र राय, सहदेव माझी, राधाकांत माझी और अन्य बीजू जनता दल कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *