Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गांधी चौक में भाजपा ने लगाया सदस्यता शिविर, बने मेंबर

BJP camp organized membership camp

वयोवृद्ध नेता किसन साहू ने पार्टी सदस्यता का पंजीकरण करा किया शिविर का उद्घाटन
राउरकेला। पानपोष के गांधी चौक में बुधवार को भाजपा की ओर से राउरकेला विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए पहला सदस्यता कैम्प लगाया गया। जनसंघ के कायर्काल से लेकर भाजपा की स्थापना से लेकर पार्टी के देश के राजनीतिक शिखर के गवाह पार्टी के वयोवृद्ध नेता किसन साहू ने पार्टी में अपनी सदस्यता का पंजीकरण करा कर शिविर का उद्घाटन किये।

BJP camp organized membership camp

इस शिविर में बड़ी संख्या में नए लोगों ने भाजपा की सदस्यता लीभाजपा के सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी राजेंद्र साहू,सह प्रभारी लतिका पटनायक,पार्टी के वरीय नेता निहार की अगुवाई में आयोजित सदस्यता शिविर में पार्टी के जिला महासचिव दिलीप दास, प्रवक्ता भगवान राउत,गंगा धर दास, वरीय युवा नेता नरसिंह जेना, प्रबल बारीक,विन्दर सिंह, गौतम विश्वकर्माकालीचरण साहू, प्रसन्नजीत सरकार, विशाल साहूविवेक साहू,रोहन चौरसिया, रोसन साहू, कैलाश राउत,जयंत मंगराजआदि मुख्य रूप से उपस्थित रह कर शिविर के सफल संचालन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *