भाजपा ने किया नगरपालिका का घेराव, कार्यवाही अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर आज नगर भाजपा ने नगरपालिका इओ को घेरा
राजगांगपुर
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर नगरपालिका कार्यलय का घेराव करते हुए नगरपालिका के इओ सौरिंद्र कुमार राउतराय को एक ज्ञापन सौंपा गया । शहर की स्वच्छता एवं सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं के लिए आवश्यक एवं उपयुक्त कार्यवाही करने की माँग की गई । जिसमें सबसे विकट समस्या बारिश के दिनों में जल निष्कासन की समुचित व्यवस्था न होने के कारण नगर के कई इलाकों में जल जमाव हो जाता है बारिश का पानी नही निकल पाने के कारण कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं । सबसे बडी मुश्किल तो बीजू पटनायक चौक से लेकर आईटी कालोनी के बीच के रास्ते में दो से तीन फुट पानी भर जाता है। एक तो रास्ते के बीचों बीच बने डिवाइडर के कारण जल निष्कासन बाधित होता है दूसरा रास्ते के दोनों ओर डालमिया सीमे़ट की दीवार के कारण बारिश का पानी बाहर नहीं निकल पाता है । पहले इन दीवारों के बीच से जल निकासी की व्यवस्था थी परन्तु बाद में उन रास्तो को बंद कर दिया गया । अब बिना किसी दूसरे विकल्प के नगर पालिका ने उन रास्तों से जल निकासी के मार्ग को कैसे बंद कर दिया यह सवाल तो अपने आप बनता ही है । अब यह नगर पालिका का दायित्व है की वह यथा शीघ्र जल निकासी का प्रबंध करे वर्ना इस मानसून मे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा वही शहर का मुख्य मार्ग होने के कारण यातायात भी बाधित होगा ।
हल्की सी बारिश होते ही शहर के बीस वार्डों में बने नाली जाम होने के कारण नाली का पानी घरों में घुस जाता है ।
मानसून के आ जाने से शहर के विभिन्न हिस्सों में गंदगी सहित जमे बारिश के पानी में फिनाइल का छिड़काव नहीँ हो रहा है जिससे मलेरिया एवं ड़ेंगू की आशंका बनी रहेगी ।शहर के भीतर बनी लगभग सभी सड़के टूट गई हैं सडको में दरार आ गई है जिस कारण स्थानीय लोगों को पैदल चलने , दो चक्का एवं चार चक्का वाहन चलाने में काफी दिक्कत होती है ।ऐसी टूटी फूटी सड़क पर हर समय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है धागा मिल के पास नगरपालिका द्वारा बनाई गई आधे अधूरे शेड एवं अधूरी पड़ी दुकानों के निर्माण को हटाने की माँग की गई है जिससे सड़क चौड़ी की जा सके । भाजपा ने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन दिनों शहर के दीवारों में पेंटिंग का जो काम किया जा रहा है उस काम को बीना टेंडर निकाले किया जा रहा है जिसमें लाखों रुपए की हेराफेरी होने की बात कही जा रही है । इन कारनामों को रोकने के लिए राजगांगपुर भाजपा ने नगरपालिका का घेराव करते हुए ईओ को एक ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द इन विषयो पर कार्यवाही करने की माँग की है। इस अवसर पर भाजपा के नरसिंग मिंज ,कुलदीप सिंह ,उपेंद्र प्रधान ,श्रीधर स्वाई ,शशि रेखा शामल ,मनी शंकर कोले हेमंत सिंह चितरंजन साहू ,राजन सोनी ,दिलीप साहू ,कुंदन राम ,देबू मिश्र सुभद्रा राउत सुमित्रा आचार्य अनीता भट्टाचार्य सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।