भाजपा सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं – परमेश्वर यादव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। युवा कांग्रेस नेता परमेश्वर यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। इन्हे किसानों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश भर के सहकारी समितियों के कर्मचारी कम्प्यूटर आपरेटर लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिससे सरकारी कामकाज ठप्प हो गया है।
किसान धान खरीदी को लेकर संशय में है और अभी भी किसानों का पंजीयन बाकी है लेकिन इससे सरकार को कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के किसान चिंतित हैं कि धान की खरीदी आखिर होगी कैसे? भाजपा सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को ठगने का काम कर रहा है।
