प्रदेश को नशे में डुबा देना चाहती है भाजपा सरकार – यादव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेंदू यादव ने छत्तीसगढ में ताजी बियर मिनी प्लांट लगाने के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को आकंठ में डूबा देना चाहती है ।भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा सरकार के निर्णय से स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह गांव गांव अवैध शराब गांजा उपलब्ध कराई जा रही है उससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद होता दिखाई पड़ रहा है।
प्रदेश के युवाओं के भविष्य को संवारने के बजाय सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेन्दू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार नये नये शराब के दुकान खोल रही है और चुनाव से पहले शराब बंदी का बात कर सत्ता प्राप्त करने वाली भाजपा अपने वादा से मुकर रही है।
