Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी- विधायक डमरूधर पुजारी 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा 

गरियाबंद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है मोदी जी के नेतृत्व में देश गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है गरीब, वंचितों को मुख्यधारा में लाने का काम प्रधानमंत्री कर रहे है। पंडित दिनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और गरीब कल्याण के सपनो को साकार करने का काम किया जा रहा है। उक्त बाते बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही।

श्री पुजारी ने आगे कहा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शिल्पकारो के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रति लोगो में भारी उत्साह है। यह एक प्रकार के शिल्पकला के क्षेत्र में जुडे़ श्रमिको के लिए प्रधानमंत्री का उपहार है। यह योजना देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

विधायक डमरूधर पुजारी ने आगे कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनायेगी क्योकि भूपेश बघेल सरकार के साढ़े चार वर्षो के कार्यकाल से जनता परेशान हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला, कोयला घोटाला, गोबरा घोटाला के साथ कई घोटाले हुए है। उन्होने आगे कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली गई है परिवर्तन यात्रा के माध्यम से राज्य के कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा हैं।