हास्यास्पद नौटकी कर रहे हैं भाजपाई : जनक ध्रुव
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
- आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि टूल किट प्रकरण में चोरी और उपर से सीना जोरी कर रहे हैं
मैनपुर – आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि फर्जी टूल कीट प्रकरण में अपराधी षड्यंत्र के मामले में फंस चुके पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह सहित अन्य भाजपा नेता अपने अपराधों पर पर्दा डालने और जनता को गुमराह करने के लिए कथित गिफ्तारी की हास्यास्पद नौटकी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में कानून का शासन चलता है, ज़हां पुलिस थाने में एफ.आई.आर दर्ज होने के बाद प्रकरण की पुरी विवेचना के बाद ही कार्यवाही होती है, लेकिन भाजपा नेता गण विवेचना में सहयोग करने के बजाये अपने अपराधी कृत्य पर पर्दा डालने इस पर राजनिति कर रहे हैं।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि कोरोना काल के दुसरे लहर में मोदी सरकार के आपदा कूप्रबंधन के चलते आक्सीजन दवाईयों और अस्पतालो में बेड की कमी के कारण बडी संख्या में लोगो की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की अनिवार्यता की जानकारी होने के बावजूद मोदी सरकार ने वैक्सीन की कोई केन्द्रीय कृत निति नही बनाई।
श्री ध्रुव ने आगे कहा कांग्रेस के ढाई साल और भाजपा राज के 15 साल के बुनियादी फर्क प्रदेश में साफ दिखने लगा है सूरजपुर कलेक्टर को हटाकरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बता कि छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अराजतकता और प्राशासनिक आतंक का वह युग बीत चुका है। रमन सरकार के राज के 15 साल के कुशासन में प्रशासनिक अव्यवस्था चरम पर था, जनता की बातों को नही सुना जाता था, अब ऐसा नहीं होगा।