Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री मोदीजी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा लवन मण्डल ने किया वृक्षारोपण

  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

वृक्षारोपण से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है। वृक्ष हमें स्वच्छ हवा तो उपलब्ध करवाते ही है, इसके साथ-साथ स्वच्छता को भी बढ़ावा देते हैl इन वृक्षों को लगाकर आप अपनी आने वाली संततियों के लिए एक स्वच्छ परिवेश तैयार करते हैंl

इन्ही भावनाओं के साथ आज भारतीय जनता पार्टी, मण्डल – लवन के अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में पार्टीजनों द्वारा विभिन्न फलदार एवम छायादार पौधों को लगाकर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वस्थ्य , दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की गईl

इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल , जिला महामंत्री किसान मोर्चा गिरधारी लाल वर्मा , पूर्व मण्डल अध्यक्ष रघुराम वर्मा , मण्डल उपाध्यक्ष जीवनलाल साहू , महामंत्री संतोष वर्मा , पारस ताम्रकार , दिलीप बंदे , गोविंद घृतलहरे , युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत यादव , अनुपम बाजपेयी , विकास अग्रवाल , रामलाल कुर्रे , नरेश साहू , लालेन्द्र वर्मा , राज अग्रवाल , उत्तम साहू , मुकेश पटेल , उमेन्द्र रात्रे , केदार वर्मा , टिकेश्वर फेकर , दौवाराम वर्मा , शुभेराम ध्रुव आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *