Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कार में अचानक लगी भीषण आग, कूद कर भाजपा नेता ने बचाई जान

BJP leader saved his life by jumping

मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में आधी रात को शॉट सर्किट होने से कार जलकर राख
मैनपुर । मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी में तहसील मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दुर बाजाघाटी के पास शुक्रवार के दरम्यानी रात तकरीबन एक और दो बजे के बीच डस्टर कार में वायरिंग शॉट सर्किट होने से देखते ही देखते पुरा कार जलकर राख हो गया और कार मे सवार भाजपा नेता व चालक ने कूद कर जान बचाई मामले की जानकारी मैनपुर में थाने में दी गई। मैनपुर थाना प्रभारी संतोष भुआर्य दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और भाजपा नेता के रिपोर्ट पर मामले की जांच किया जा रहा है। मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष हलमन धु्रर्वा शुक्रवार को राजधानी रायपुर से डस्टर कार सी जी 05 आर 7711 में चालक के साथ अपने घर अमलीपदर मुडागांव लौट रहे थे।

BJP leader saved his life by jumping age 1

मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में बाजाघाटी के पास रात लगभग एक से दो बजे के बीच कार के पीछे हिस्से मे आग लगने की भनक से चालक ने सूझ बुझ के साथ वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और भाजपा नेता हलमन धु्रर्वा तथा वाहन चालक नीरज यादव ने कार से कूद कर बहार जैसे ही निकले देखते ही देखते आग तेजी से कार को चारों तरफ से अपने लपटे में ले लिया और कार आग के हवाले हो गया। आने जाने वाले अन्य वाहन चालको ने भी अपने वाहनों को रोककर अपने पास रखे पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश किये, लेकिन आग में काबू नही पाया जा सका और डस्टर कार आग में जलकर पुरी तरह राख में तब्दील हो गया।

BJP leader saved his life by jumping

इस सबंध में चर्चा करने पर भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष हलमन धु्रर्वा ने मैनपुर पत्रकारों को बताया कि वे पार्टी संगठन व तेन्दुपत्ता के कार्य से रायपुर गये थे और वापस लौट रहे थे कि बाजाघाटी के पास कार में कुछ जलने की बदबू आने लगी वाहन चालक ने तत्काल इसकी सूचना उन्हे देते हुए वाहन को सड़क के किनारे खड़ा किया तब तक आग भड़क चुकी थी। तेजी से कार से उतरकर चालक और भाजपा नेता ने जान बचाई। श्री ध्रुर्वा ने बताया यह घटना रात एक और दो बजे के बीच की है जिसकी रिपोर्ट उन्होंने मैनपुर थाने में दर्ज कराई है ।

  • क्या कहते है थाना प्रभारी

मैनपुर थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने बताया कि कार जलने की सूचना सुबह पांच बजे के आसपास मिला सुबह वे स्वयं घटना स्थल पहुंचें थे और भाजपा नेता हलमन धु्रर्वा ने मैनपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच में पता चला है डस्टर कार अमलीपदर मनीष जैन के नाम से और इसे भाजपा नेता हलमन धु्रर्वा खरीदी करने वाला था। उन्होंने आगे बताया कि मैनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *