Recent Posts

April 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा ने युवा समाजसेवी सूरज सिन्हा को पार्षद प्रत्याशी बनाया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • सूरज ने कहा, मेरा एक ही लक्ष्य आम जनता को समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े

गरियाबंद। भाजपा ने नगर पालिका चुनाव में युवा समाजसेवी, आर्टिस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सिन्हा को पार्षद प्रत्याशी के रूप में उतारकर न केवल युवा शक्ति को बल दिया है, बल्कि जनता के बीच विश्वास और विकास का संदेश भी दिया है। सूरज सिन्हा की कला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता अमिताभ बच्चन और बाघेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जैसे प्रमुख व्यक्तित्वों ने सराहा है। वहीं, उनकी समाज सेवा में सक्रियता भी काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने जरूरतमंदों, बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद करने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है।

सूरज सिन्हा ने कहा, “मेरा एक ही लक्ष्य है – शहर की जनता को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो, विशेष रूप से बुजुर्गों और जरूरतमंदों को किसी काम के लिए भटकना न पड़े। मैं उनके साथ हूं, और इसके लिए मैं अपना फोन नंबर भी उन्हें दे सकता हूं। मेरा उद्देश्य है कि जनता का विश्वास जीत कर, पीएम मोदी और सीएम साय विधायक रोहित साहू के विकास के सपनों को साकार करूं।”

विधायक रोहित साहू ने कहा, “कांग्रेस और अन्य दलों की तुलना में भाजपा हमेशा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरी है। सूरज सिन्हा में युवा जोश और समाज सेवा की भावना है, जो भाजपा के विकास के लक्ष्यों के साथ मेल खाती है। हम सभी मिलकर गरियाबंद में भाजपा का परचम लहराएंगे और एक बार फिर पीएम मोदी और सीएम साय के नेतृत्व में विकास की नई दिशा देंगे।”

भा.ज.पा. का मिशन – “हर आखिरी व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचाना!”

एक नज़र इधर भी देखे...