नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान के विरोध में भाजपा ने निकाली मौन रैली
- चरणदास का बयान उनके ओछी मानसिकता का परिचायक – चंद्र शेखर साहू
गरियाबंद । नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लाठी से मारने संबंधित दिए गए बयान के विरोध में गुरुवार को भाजपा ने राजिम में गायत्री मंदिर से पं, सुंदरलाल शर्मा चौक तक मौन रैली निकाली और नेता प्रतिपक्ष के बयान की निन्दा की। मौन रैली के पहले भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री एवं महासमुंद लोकसभा के समन्वयक चंद्रशेखर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महेंद्र द्वारा लाठी से करने का दिया गया बयान उनकी ऊंची मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस अभी से अपनी करारी हार देखते हुए बौखला गई है यह उसी बौखलाहट का परिणाम है कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता लोग लगातार अनर्गल और विवादित बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ और अनुभवी कांग्रेस नेता होने के कारण चरणदास महंत को इस बात का ध्यान रखना चाहिए राजनीतिक प्रतिद्वंता में भी इस तरह की भाषा उपयोग नहीं करना चाहिए। वहीं सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य की सत्ता से दूर कांग्रेस हताश और निराशा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सूची हरकत का जनता चुनाव में जवाब देगी।
इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि विरोध होता है राजनीति में विरोध होता है लेकिन नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का लाठी मारने वाला बयान निंदनीय है। उन्हें इस बयान के लिए देश की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए। विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस अपने दूषित मानसिकता की राजनीति कर रही है। जनता इसका जवाब देने तैयार है।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व राजिम विधायक एवं लोकसभा सहसंयोजक संतोष उपाध्याय, विधानसभा संयोजक भागवत हरित, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ श्वेता शर्मा,
पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू, राजिम मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, वरिष्ठ नेता अशोक राजपूत, जितेंद्र सोनकर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, श्रीमती केशरी ध्रुव, नगर पंचायत अध्यक्ष राजिम श्रीमती रेखा सोनकर, फिंगेश्वर जगदीश यदु, छुरा खोमन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष छुरा तोकेश्वरी साहू, लालिमा ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष हरित, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू नायक, सोमप्रकाश साहू, ऋतु राज शाह, संजीव चंद्राकार, शरद पारकर, रिकेश साहू, खुशी साहू, मधु नत्थानी, लिकेश्वर साहू, मनीष साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।