Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया

1 min read
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी मण्डल – लवन के कार्यकर्ताओं द्वारा आज स्वच्छता अभियान चला कर जन जागृति की पहल स्वरूप स्वच्छता की महत्ता हेतु आमजन को प्रेरित किया गया । स्वच्छता व्यक्ति को अपनी सोच और आचरण में बसाना होगा और अपने निजी जीवन का एक हिस्सा बनाना होगा|स्वच्छता को सेवा भाव से करने से ही समाज में स्वच्छ वातावरण तैयार होगा।
इसी तारतम्य में आज कार्यकर्ताओं द्वारा मण्डल अध्यक्ष विजय यादव के सक्षम नेतृत्व व मार्गदर्शन में लवन नगर स्थित धर्म व आस्था के प्रतीक स्थल बाबा गुरु घासीदास जी के जैतखाम व प्रतिमा सहित सम्पूर्ण परिसर , स्थानीय बस स्टैंड , सहित मुख्य मार्ग में झाड़ू लगाकर तथा जगह-जगह लगे कचरों के ढेर को उठाकर उनका उचित निष्पादन कर समाज को उत्तम स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश देने का प्रयास किया गया ।

इस पूण्य कार्य के पश्चात जायसवाल काम्प्लेक्स में सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मोदी जी के छायाचित्र को उनकी प्रतीकात्मक उपस्थिति मानकर केक काटकर , नारेबाजी, आतिशबाज़ी कर उत्साहपूर्वक उनके जन्मदिवस का कार्यक्रम मनाया गया ।

आज के इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल , जिला महामंत्री (किसान मोर्चा) गिरधारी वर्मा , मण्डल अध्यक्ष विजय यादव , महामंत्री हेमन्त साहू , संतोष वर्मा , उपाध्यक्ष जीवनलाल साहू , पूर्व पार्षद पारस ताम्रकार , दिलीप बंदे , कोषाध्यक्ष हरप्रसाद साहू , युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत यादव , कोषाध्यक्ष रामलाल कुर्रे , अनुपम बाजपेयी , विकास अग्रवाल , धनेश टन्डन , केशव सेन , राजकपूर साहू , अशोक कुर्रे , डेमियन अनन्त , शिवकुमार साय , उपसरपंच गजानंद वर्मा , मनीराम वर्मा , रामु , उमेश वर्मा , तोषकुमार यादव , कुंजबिहारी पटेल , पतालु यादव आदि कार्यकर्तासाथी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *