Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले के भाजपा कार्यकर्ता टीकाकरण के महाअभियान में शामिल होकर स्वस्थ्य समाज के निर्माण में सहभागी बनें: अनिल चंद्राकर

1 min read

गरियाबंद। भाजपा के कार्यकर्ता कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में जुटेंगे, जिसके तहत हेल्प डेस्क लगाकर टीकाकरण कार्य में कार्यकर्ताओं की सहभागिता होगी।

उल्लेखनीय है कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश में आगे बढ़ रहा है। क्योंकि प्रधानमंत्री ने पूर्ण स्वदेशी को-वेक्सीन का टीका लगवाकर देश के वैज्ञानिकों का सम्मान किया है। जिले के 25 टीकाकरण केंद्रों के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है।

जिसके तहत सीएचसी छुरा रामलाल कुलदीप, पीएचसी रसेला उमेश मानिकपुरी, पीएचसी पांडुका स्निग्धा शर्मा, पीएचसी खड़मा प्रकाश सिन्हा, पीएचसी मडेली लालाराम यादव, पीएचसी पाटसिवनी सुरेश निर्मलकर, लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल (प्राइवेट) छुरा गिरवर लहरे, संकल्प हॉस्पिटल (प्राइवेट) छुरा भोलेशंकर जायसवाल, सीएचसी देवभोग सुधीर पटेल, सीएचसी फिंगेश्वर अशोक साहू, सीएचसी राजिम डॉ. रामकुमार साहू, पीएचसी कोपरा कमलेश साहू, पीएचसी कौंदकैरा मकसूदन साहू, पीएचसी जामगांव मिंजून साहू, जिला चिकित्सालय गरियाबंद वंशगोपाल सिन्हा, पीएचसी कोसमी नरेश पटेल, पीएचसी पीपरछेड़ी दीपेश दीवान, एचडब्ल्यूसी नवागढ़ त्रिलोक राठौर, एचडब्ल्यूसी बेंदकुरा गजेंद्र पुजारी, एचडब्ल्यूसी लिटीपारा लिलेश्वर यादव, सोमेश्वर हॉस्पिटल (प्राइवेट) गरियाबंद आनंद ठाकुर, सीएचसी मैनपुर मोहित द्विवेदी, पीएचसी अमलीपदर संजय दुबे, पीएचसी झरगांव नोकेचंद दास, पीएचसी उरमाल अनिल अग्रवाल प्रभारी बनाए गए हैं।

भाजपा जिला महामंत्री एवं टीकाकरण प्रभारी अनिल चंद्राकर ने बताया कि सेवा ही संगठन के तहत भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर गरियाबंद जिले के भाजपा कार्यकर्ता टीकाकरण के महाअभियान में शामिल होकर स्वस्थ्य समाज के निर्माण में सहभागी बनें। उन्होंने बताया कि जिले के मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ सहभागिता दिखानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *