Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा के अभेद किला बिन्द्रानवागढ़ को कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव ने किया ध्वस्त, 15 साल बाद विधायक बनने से कांग्रेसियों में भारी उत्साह

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • चुनाव परिणाम के बाद जनक ध्रुव की पत्नी ने जैसे ही उतारी आरती खुशी में छलका आंसू
  • बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक जनक धु्व ने कहा कि क्षेत्र की जनता के सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए कार्य करुंगा 

गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम सुबह 08 बजे मतगणना से लेकर परिणाम घोषित होने शाम तक काफी दिलचस्प रहा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 15 वर्षों बाद कांग्रेस के प्रत्याशी जनक धु्व ने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्विवंदी गोवर्धन मांझी को 816 वोंटो से पटकनी देकर बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का परचम लहराया है। बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र को भाजपा का अभेद किला कहा जाता है और यहां 2008 से लेकर 2018 तक लगातार तीन बार भाजपा के विधायक यहा भारी मतों से चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी जनक धु्व ने भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी को चुनाव में पराजीत कर भाजपा के अभेद किला बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र को धवस्त करने में सफलता प्राप्त किया है।

  • तबियत बिगड़ने के कारण अपने मैनपुर निवास से ही चुनाव परिणाम का इंतजार करते रहे

चुनाव प्रचार के दौरान से कांग्रेस प्रत्याशी जनक धु्व के स्वास्थ्य खराब चल रहा है। मतदान के बाद जनक धु्व रायपुर के निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, लेकिन कल शनिवार को अपने मैनपुर नाहनबिरी स्थित आवास में मतगणना के कारण पहुंचे और आज रविवार सुबह क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल भाठीगढ़ पहुंचकर भगवान शिव एवं क्षेत्र के देवी देवताओं की पुजा अर्चना किया। साथ ही अपने समर्थकों के साथ नाहनबिरी निवास में ही चुनाव परिणाम का रुझान लेते रहे जनक धु्व जैसे ही चुनाव जीते उनके पत्नी वर्षा धु्व ने उनका आरती उतारकर तिलक किया। इस दौरान जनक धु्व के खुशी से आंसू छलक उठे।

श्री ध्रुव ने कहा कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्होंने मुझे सेवा का अवसर दिये हैं। मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जो भी संघर्ष करना पडे़गा वे हमेशा जनता के साथ रहेंगे।

चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी द्वारा रि -काउंटिग की मांग की गई रि काउंटिंग के बाद रात 9:00 बजे के आसपास जनक ध्रुव को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।