Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

8980808080 नंबर डायल करते ही भाजपा की सदस्यता का फार्म उपलब्ध

BJP's membership form available

राउरकेला। जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर देश व प्रदेश के साथ भाजपा का सदस्यता अभियान का शुभारभ किया गया, यहां बताया  गया कि 8980808080  नंबर डायल करते ही भाजपा की सदस्यता का फार्म उपलब्ध आनलाइन उपलब्ध होगा। इसे फोटो के साथ भर कर सेंड करने से कोई भी भाजपा सदस्य बन सकता है। इसके प्रचार प्रसार के लिए भाजपाइयों ने संकल्प लिया। राउरकेला जनसंघ के संस्थापक श्याम प्रसाद मुखर्जी के जयंंती पर देश व प्रदेश के साथ  राउरकेला में भाजपा की सदस्यता का शुभारंभ किया गया।

BJP's membership form available

इस मौके पर सेक्टर तीन स्थित भाजपा कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी में भाजपा के  सदस्यता अभियान के लिये आन लाइन नंबर 8980808080  लांच किया,इस नंबर पर मिस कॉल देने पर भाजपा की सदस्यता फार्म दिया जाएगा।उस फारम  के माध्यम से  सदस्यता बन सकेंगे। राउरकेला के भाजपा कार्यालाय में किसन साहू, बीरिमत्रपुर विधायक शंकर ओराम,राजकिशोर भंज,सुब्रत पटनायक, जिला अध्यक्ष जगबंधु बेहरा,धीरेन सेनापति,मुरलीधर ,केदार महांती, प्रशांत स्वाई, नरेश जेना, शैलेंद्र महांती, बेजेंद्र साहू ,सरदार इंद्रदेव सिंह,पुर्णिमा केरर्के टटा, लतिका पटनाय,प्रमिला दास,प्रमिला सुना,कल्पना लेंका इनकी उपस्थित में पुरे ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान  की शुरूआत की गई, जोकि 36 दिन तक चलेगा।समस्त देशवासियों से आह्वान किया जाता है कि जितना  सदस्यता इस अभियान में जरूर भाग ले।जिसमे सभी ने मिलक र बृक्षा रोपण के लिये सभी लोगों से आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *