Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खोज एवं जनजागृति समिति द्वारा ठंड से बचने सैकड़ों लोगों को कंबल, चादर, कर्म कपड़ा वितरण किया गया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े कंबल, चादर का वितरण हरीश दुआ एवम साथियों रायपुर और खोज एवम जन जागृति समिति मैनपुर के सहयोग से किया गया प्रति वर्ष ठंड के दिनों में गरियाबंद जिले के मैनपुर, और नगरी क्षेत्र में कंबल का वितरण जरूरत मंद लोगो को किया जाता है।

इस वर्ष भी मैनपुर क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल ग्राम नारीपानी, कांवरआमा, राजाडेरा और बेसराझर के लोगो को कंबल का वितरण किया गया और उपास्थित छोटे बच्चो को उनके खेलने के लिए बेट बॉल, रैकेट व अन्य खिलौने और पेंसिल का वितरण किया गया वितरण करने के लिए खोज एवम जन जागृति समिति के सदस्यों का सहयोग रहा।

एक नज़र इधर भी देखे...