Recent Posts

February 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ओड़िसा क्वीन की प्रतिभागी महक ने अपनी सेवाभावना से गरीबों की बटोरी दुआयें

Bless the poor with their service

स्कूली छात्राओं के बीच जाकर किया प्रोत्साहित
राउरकेला। स्मार्ट सिटी राउरकेला की नवोदित कलाकार व मॉडल बिरसा डाहार निवासी इस साल की ओड़िशा क्वीन की प्रतिभागी हैं और उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। फाइनल मुकाबले के बीच महक दास ने अपनी सेवाभावना से गरीबों की दुआयें बटोरी और छात्राओं के बीच जा कर उन्हें प्रोत्साहति किया।

Bless the poor with their service

मेफेयर लैगून भुवनेश्वर में होने वाले ओड़िसा क्वीन 2019 जो कि 10 नवंबर को होने जा रहा है में प्रतियोगी महक दास जी तोड़ मेहनत के साथ सामाजिक सहभागिता में पीछे नहीं रहना चाहतीं। इसी क्रम में महक दास ने एस आर एम हाई स्कूल में सेनिटरी पेड बाँटे,  फुटपाथ पे सोनेवालों को कम्बल बांटे व बालिकाओं को अपने अधिकारों के लिए संर्घष का आह्वान किया। 2016 में वे मिस छत्तीसगढ़ जीत चुकी हैं जिसका आयोजन आर आर इवेंट ने किया था।वहीँ एलिगेंट इंडिया (जयपुर) में भी रनरअप रह चुकी हैं।उन्हें उम्मीद है कि अपने कार्यों के द्वारा खिताब जीतें न जीतें आयोजकों व लोगों के दिलों को जीत जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *