खाद बीज की कमी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर ने सहकारी समिति का घेराव कर किया नारेबाजी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कांग्रेसियों ने रैली निकाल सहकारी सोसायटी का किया घेराव सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात
गरियाबंद । खाद बीज की किल्लत को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा आज गुरूवार को दोपहर 12 बजे जंगी रैली निकाल नारेबाजी करते कृषि सहकारी समिति का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किये गये थे। कांग्रेसियों ने सहकारी समिति का घेराव कर राज्य के भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गये हैं। कांग्रेसियो ने आरोप लगाया कि खाद बीज की प्रदेश में कालाबाजारी हो रही है। खुले बाजार में अधिक दामो मे खाद बीज आसानी से मिल रहा है लेकिन सहकारी सोसायटियों में किसानो को पर्याप्त खाद बीज नही मिल पा रहा है जिसके कारण क्षेत्र मे खेती किसानी का कार्य पिछड़ते जा रहा है।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज खाद बीज की समस्या को लेकर मैनपुर में काग्रेस द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। श्री ध्रुव ने आरोप लगाते हुए कहा राज्य के विष्णुदेव सरकार गांव गांव आसानी से शराब उपलब्ध करा रही है और प्रदेश की जनता को नशे मे धकेल रही है खरीफ धान का सीजन प्रारंभ हो गया है लेकिन मैनपुर क्षेत्र मे किसानो को डीएपी व महत्वपूर्ण खाद नही मिल पा रहा है किसान खुले बाजार से अधिक दामो पर खाद बीज खरीदने मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र में किसान मक्का की फसल हजारों हेक्टेयर मे लेते है और 75 प्रतिशत मक्का की बोआई पूर्ण हो चुका है। किसान ओड़िसा से खाद और मक्का बीज अधिक दामो पर खरीदकर लाने मजबूर हो रहे हैं।
ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेंदू यादव ने कहा किसानो की समस्या को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर यदि खाद बीज उपलब्ध नही कराया गया तो उग्र आंदोलन करेंगें जिसकी सारी जवाबदारी राज्य सरकार की होगी। श्री यादव ने कहा खाद बीज उर्वरक विशेष कर डीएपी और एनपीके की कमी पूरे प्रदेश मे संकट है। भाजपा सरकार ध्यान नही दे रही है जमीनी हकीकत से सरकार मुंह मोड़ रही है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश ने कहा वनांचल क्षेत्र मे किसान बेहद परेशान हो गये है गांव मे स्कूल भवनो का हालत खराब है बच्चे कही झोपड़ियो मे पढाई करने मजबूर हो रहे है तो कहीं व्यवस्था चरमाराई हुई है प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता की समस्या से कोई लेना देना है।
ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल ने कहा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकारी छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानो को परेशान कर रखी है आज छात्र किसान मजदूर आम जनता व्यापारी सभी वर्ग के लोग सरकार के त्रस्त हो चुके है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदू यादव, नेहाल नेताम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रूपेन्द्र सोम, महानसिंह ध्रुव, तीव सोनी, रामभरोसा, लिकेश यादव, सरपंच खेलन दिवान, दुलेन्द्र नेगी, एनएसयुआई अध्यक्ष सोनू यादव, डोमार साहू, ठाकुर राम यादव, उवैस भटटी, लोकनाथ साहू, तनवीर राजपूत, पवन जगत, जाकिर रजा, बृजलाल सोनवानी, शांतु राम यादव, रोहन मरकाम, लोकेश सांडे, चरण यादव, सुकराम मांझी, खेलन साहू, गज्जू यादव, बृजलाल यादव, नीरा कपिल, सहदेव राम, सुकराम, चमरू राम नागेश, शिव कुमार, लकेश्वर नेताम, प्रभुलाल सोरी, हृदय ध्रुव, फागेश्वर नेताम, राकेश ठाकुर, लोचन नागेश, हरक मांझी एवं बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के आंदोलन के चलते बड़ी संख्या मे पुलिस के बल तैनात किये गये थे एसडीएम कार्यालय मैनपुर से पहुंचकर कांग्रेसियों का ज्ञापन को सौंपा गया।
