ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर भोला जगत ने आत्मानंद स्कूल में पुस्तक वितरण कर शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर । स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल मैनपुर में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत के मुख्य अतिथ्यि एवं उपसरपंच मैनपुर अनीश सोलंकी, प्राचार्य विश्राम नागेश ने नया शिक्षा सत्र के प्रथम दिन स्कूली बच्चो को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर नये बच्चो को प्रवेश दिलाया गया साथ ही छात्र -छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर भोला जगत ने कहा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मिडियम स्कूल छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार की महत्वकांक्षी योजना है इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को भी बेहतर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मिल रही है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अंग्रेजी में बोलने लगे हैं।
ग्राम पंचायत मैनपुर के उपसरपंच अनीश सोलंकी ने कहा शिक्षा से व्यक्ति अपने बेहतर भविष्य बना सकता है शिक्षा मनुष्य के जीवन के लिए आवश्यक है। श्री सोलंकी ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार सबसे ज्यादा शिक्षा पर ध्यान दे रही है जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को मिल रहा है। इस मौके पर प्राचार्य विश्राम नागेश ने कहा दो माह की छुट्टी के बाद आज से फिर कक्षाएं प्रारंभ हुआ है कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जावेद मेमन ने किया।