Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुरिबाहाल पत्रापाली में ब्लॉक स्तरीय मनरेगा कार्यशाला

Block level MNREGA workshop in Muribahal Patrapali

कांटाबांजी।  मुरिबाहाल ब्लॉक के पत्रापाली(क) पंचायत कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय मनरेगा कायर्शाला का आयोजन किया गया।  मुरिबाहाल ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज जैन इस कायर्शाला के मुख्य अतिथि थे।  अन्य सम्मानित अतिथियों में बीडीओ सीपक पात्र, उपाध्यक्ष सुंदरमती बाग, ब्लॉक सरपंच संघ के सभापति गोपीनाथ पानीग्राही, जनमुक्ति अनुष्ठान के भजराम साहू, एपीओ प्रद्युम्न अचार्य, आरपी भागवत नाहक, पत्रकार दुर्गानंद महाकुर, भगवान मोहंती, रश्मि रंजन नाग, बड़साईमरा के सरपंच अमित पात्र ने इस कायर्शाला में आरोप लगाया कि मनरेगा के श्रमिकों को कई कई वर्षों से बकाया नहीं मिल रहा है।

Block level MNREGA workshop in Muribahal Patrapali

पत्रापाली के जी आर एस निगमानंद दास ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया।  इस कार्यक्रम में मुरी बहाल ब्लॉक के 22 पंचायतों के सरपंच, समिति सदस्य, पीईओ, जीआर एस ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *