Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल सम्पन्न

Block level National Tribal Dance Festival concludes

Mahfuz Alam
बलरामपुर। राजपुर मे ंविकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 04 विधाओं में जनपद के 18 टीम के प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में शैला, कर्मा एवं सोंदों नृत्य जैसे प्रमुख आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किये गये। फसल कटाई में 08, विवाह एवं अन्य अवसरों पर किये जाने वाले नृत्य में 02, पारम्परिक नृत्यों में 02 तथा अन्य स्वतंत्र विधाओं में 06 टीमों ने नृत्य प्रस्तुत किये। सभी टीमों के कुल 455 प्रतिभागी इसमें शामिल हुये।

Block level National Tribal Dance Festival concludes
पारम्परिक वेशभूषा से सुसज्जित नर्तक-नर्तकियों ने वाद्ययंत्रों के ताल पर मनमोहक नृत्य किया। नर्तक दलों में पुरूष एवं महिलाएं, छात्र-छात्राएं शामिल थे। विकासखण्ड स्तर पर चयनित टीमों को जिला स्तरीय नेशलन ट्रायबल टांस फेस्टिवल में अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा। आश्रम-छात्रावासों में पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर प्रथम, किरण निकेतन बालिका छात्रावास झिंगों द्वितीय एवं कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजपुर को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बरियों के प्राचार्य,  इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बरियों के प्राचार्य, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *