18 दिसम्बर को ग्राम पंचायत जिड़ार में ब्लाॅक स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर
- SDM डाॅ तुलसीदास मरकाम ने बताया लोगों कि समस्याओं के समाधान के लिए लगातार शिविर का आयोजन
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 5 किमी दूर ग्राम पंचायत जिड़ार में 18 दिसम्बर दिन गुरूवार को गरियाबंद कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभाग मैनपुर के जनमानस की समस्याओं के समाधान हेतु ब्लाॅक स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए मैनपुर एसडीएम डाॅ तुलसीदास मरकाम ने बताया कि ग्रामीणों के समस्याओं का गांव में समाधान के लिए लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ब्लाॅक स्तर के अधिकारी शामिल होकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे है। वही जन समस्या निवारण को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
