Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ओम वेली स्कूल में रक्तदान शिविर

Blood donation camp at Om Valley School

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ ओमवाली स्कूल में युवा स्वाभिमान दिवस की अध्यक्षता में एक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि ओमवैली स्कूल के चेयरमैन लायन दीपक कुमार साहू ने नारियल फोड़कर पूजा पाठ के पश्चात उद्घाटन किया। स्कूल के प्रिंसिपल बद्रीनाथ मिश्र सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। शिविर के शुभारंभ पर स्कूल के चेयरमैन ने रक्तदान कर स्कूल के सभी जनों का हौसला बढ़ाया।

Blood donation camp at Om Valley School

तद्पश्चात स्कूल के डिपटी प्रिंसिपल बर्षा कुलश्रेष्ठ धरित्री महांति, ऐश्वर्या जाल, स्नेहाल प्रधान, आरिंदम गुहा, सस्मिता दलाई, प्रांजल हजारिका, सरिता श्रीवास्तव, गौतम दास, उद्धव चंद्र नायक, सुजन सिंग साहू, नुआधर डुंगरी, एतसी दास, संंजीव त्रिपाठी, सोनू बेहेरा, प्रताप साहू, जीतेन्द्र सबर, सोनू बेहेरा, प्रशांत मेस्वा, प्रदीप धरुआ, विघ्नराज बाघ, मनोज रणा, विद्याधर साहू, सीताराम पटेल के साथ तीस लोगों ने रक्तदान किया। टिटिलागढ़ सरकारी अस्पताल के रक्तभंडार के अधिकारी डॉ। प्रमोद पाल, गजेन्द्र नाथ राउल, जयराम मंचखंड ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *