रक्त दान महा दान: लायंस क्लब कटक पेटल्स
शिविर से 198 यूनिट रक्त संग्रह
कटक। लायंस क्लब कटक पेटल्स ने एक विशाल रक्त दान सिबिर का आयोजन किया। आम तौर पे ताप्ती गर्मी में हर ब्लड बैंक में खून की कमी रहती है। ओडिशा में हुए फनी महा बात्य के बाद खून की काफी किल्लत हो गई है। इससे ध्यान में रखते हुए अध्य्क्ष लायन किरण चनानी के नेतृत्व में ईश शिविर का आयोजन स्थाननिया क्रिस्ट कॉलेज में किया गया। साखा के सभी सदस्यों ने पूरी मेहनत की कैसे ज्यादा से ज्यादा लोग रक्त दान के लिए आये।
मिस इंडिया पूजा शर्मा एबं ओललीवुड के कलाकार सुभासिष शर्मा, अनीश शर्मा, लायन के पूर्ब जिलापाल डॉ भबग्रही पत्री, लायन लाला जगदीश रॉय, जो कि रक्त दान के लिए काफी चर्चित हैं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे एबं औपचारिक रूप से शिबिर का उदघाटन किया एवं सभी दान दाताओं का होशला बढ़ाया। इसमें 198 यूनिट खून संग्रह किया गया। इसमे करीब 70 प्रतिसत से भी ज्यादा ऐसे लोग थे जिन्होंने पहली बार रक्त दान किया। मिस इंडिया पूजा शर्मा ने बताया रक्त दान एक महान दान है। एक बार रक्त दान से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है और आदमी को जरूर रक्त दान करना चाहिए। लायंस रिंकी अगरवाल एवं लायन मनीषा चौधरी ने बताया आने वाले दिनों में राज्य के विभिन्न स्थानों में ऐसे शिविर लगाए जाएंगे और खून की कमी को पूरा करने की पूर्ण कोशिश की जाएगी। शिविर को सुचारू रूप से चलाने में लायन अंजना छपपोलिया, लायन सुनीता सिंघी, लायन बबिता अगरवाल, सौम्य पटनायक, सोवन पांडा, आदि का काफी योगदान रहा। सेंट्रल रेड क्रॉस के सभी सदस्यों एबम समाज बंधुओं ने कटक पेटल्स द्वरा किये गए समाज हित के कार्यों एबम आज के ईश विशाल रक्त दान शिबिर की भूरी भूरी प्रसंसा की एबम कार्यकतार्ओं को मानपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया।