Recent Posts

January 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोयल नगर में बजरंग दल का अशोक सिंघल की स्मृति में रक्तदान

Blood donation in memory of Ashok Singhal of Bajrang Dal

राउरकेला। अयोध्या आंदोलन  के प्रणेता व विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अशोक जी सिंघल की पुण्यतिथि पर बजरंग दल ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृति में कोयलनगर के कम्युनिटी सेंटर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 88 बजरंगियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर उनके बताये हिंदुत्व के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Blood donation in memory of Ashok Singhal of Bajrang Dal

प्रांतीय गोरक्षा प्रमुख राजू सिंह ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि रविवार को कोएलनगर सी ब्लॉक कम्युनिटी सेन्टर में बजरंग दल के द्वारा एक रक्त दान शिविर आयोजित किया गया,जहाँ पर 82 यूनिट रक्त संग्रह करके राउरकेला सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में दिया गया। बडी संख्या में  बजरंगी भाई अपना रक्त दान कर के स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल जी को श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख राजू सिंह के नेतृत्व में जिला संयोजक शंकर वर्मा, महानगर संयोजक रजत विश्कर्मा, सूरज कुम्भार, दीप्ति रंजन मोहंती, रंजीत महाराणा, हैप्पी पटनायक, श्रीकांत राय, प्रताप कुम्भार, विकाश कछुवा, बशुदेव कुम्भार, सचिन साहू आदि ने  कार्यक्रम सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *