शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर दर्जनभर से अधिक युवाओं का रक्तदान
1 min readराउरकेला। महान स्वाधीनता संग्रामी शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस के मौके पर वेदव्यास मंदिर रोड स्थित एमसीके इंग्लिश मिडियम स्कूल में संवाद-आमो ओड़िशा व शहीद उधम सिंह मेमोरियल इंस्टीटयूट एंड रिसर्च सेंटर की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 14 स्वेच्छासेवी ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में अवतार सिंह, जगदेव सिंह, संदीप सिंह, नीतू राजा,गुरूदेव सिंह, लक्ष्मण कुमार सेठी, श्रीमतजीत सिंह, गुरूमेज सिंह, इशान सिंह, अंजू मुंडा, विभुती पलाई, रोहित तांती, जगजीत सिहतथा आसवीर सिंह आदि ने रक्त दान किया।
पब्लिक स्कू ल में शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस में श्रद्धांजलि दी गई। भारत के स्वधीनता संग्राम में जालियानवाला बाग में एक साधारण सभा में लोगों के उपर ब्रिटिश आॅफसर जनरल डायर ने गोली बरसायी जिसमें सैंकड़ो निर्दोश मारे गये, जिसका बदला शहीद उधम सिंह ने इंग्लैंड जाकर जनरल डायर को मौत की घाट उतारा। आज उनकी शहीदी दिवस पर उनको स्कूल के बच्चें और वेदव्यास गुरूद्वारा के अधिकारी व समाजिक संगठन के लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में वेदव्यास गुरूद्वारा के अध्यक्ष राजिंद्र सिंह, सचिव गुरमेज सिंह, मंगल सिंह, बलदेव सिंह, गुरनाम सिंह, गुरेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, पप्पू सिंह आदि शामिल थे।