Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आधी रात में नाला रोड चौक पर दो मोहर्रम अखाड़ा के सदस्यों में खून खराबा

Blood of two members of the Moharram Arena

हिंसक झड़Þप में दो गंभीर, चारों गिरफ्तार किये गये, आरोपियों व हमले के शिकार युवकों में है रिश्तेदारी
राउरकेला। शहर में आधा दर्जन कमेटियों की ओर से त्याग व बलिदान के पर्व मोहर्रम पर अखाड़ा जुलूस निकालने के पूर्व सोमवार की रात करीब 12 बजे अभ्यास व प्रदर्शन के लिए नालारोड के चौक पर उतरे हसनपुर नाला रोड व पुराना स्टेशन रोड के मोर्हरम कमेटी के अखाड़ा के सदस्योें के बीच खून खराबा हो गया। हालात को काबू में करने में पुलिस को आधी रात में लाठियां चटकानी पड़ी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए खून खराबा करने कर माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाते हुएपुराना स्टेशन व हसनपुर नाला रोड के अखाड़ा के लाइसेंस सीज कर पुलिस प्रशासन ने जुलूस से रोका।

Blood of two members of the Moharram Arena

दोनों कमेटियों के सदस्यों ने लाख  कोशिश की उन्हें अखाड़Þा जुलूस निकालने दिया जाये। इसके लिए बड़ी संख्या में मंगलवार की सुबह से लेकर दोपहर तक प्लांट साइट थाने में दोनों अखाडों के सदस्यों की भीड़ लगी रही और खूब अनुरोध किया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था की कीमत पर जुलूस निकालने नहीं दिया। इसे लेकरतरह तरह की प्रतिक्रियायें हैं। वहीं हिंसक झड़Þप में अकरम व अशी नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए,जो आपस में भाई हैं। वहीं इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया जो आपस में भाई हैं। घायल जहां राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं गिरफ्तार अमीर, दिल्लू,रकीब, हसीब के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज कर पुलिस द्वारा उन्हे जेल भेज दिये जाने की सूचना है। इसे लेकर तनाव अभी भी बना है।सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, मौलाअली मोर्हरम कमेटी, हसन पुर मोहर्रम कमेटी, ओल्ड स्टेशन मोहर्रम कमेटी, पोस्ट आफिस गली मोहर्रम कमेटी के साथ मालगोदाम रहमनिया मोहर्रम कमेटी ने त्याग व बलिदान के पर्व मोहर्रम को शांति व सदभाव पूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प तो लिया,लेकिन ऐसा करने में सभी सफल नहीं हो पाये। जिससे दो अखाÞÞड़Þों को रोक दिया गया। विभिन्न मोहर्रम कमेटियों से जुडे इजाज अख्तर,मो गुड्डू ,मो।इमाम, मो।अस्दक, अफ्रोज अहमद, गयासुध्दीन ,बिलाल अहमद, अबूसले, मो।सिराज,मो।जीया,तरवेज आलम ,मो।आबीर आदि ने जुलूस मेंं हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *