Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीएमओ ने उड़ेला रसोइये के ऊपर चाय

balrampur news
  • महफूज आलम

बलरामपुर। प्रदेश में कुछ सरकारी अधिकारियों के ठाठ-बाठ देखते ही बनते हैं। प्रदेश में ही क्यों, पूरे देश में यही हाल है। कई दफ्तर ऐसे हैं जहां सरकारी अधिकारियों के नीचे काम कर रहे कर्मचारियों को प्रताड़ना झेलना पड़ता है।

balrampur news

ऐसा ही एक मामला आया है रामानुजगंज से जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉ. कामनी राय एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। अगर यूं कहा जाए कि उन्हें सुर्खियों में रहना पसंद है तो कुछ गलत नहीं होगा, क्योंकि उनके दादागिरी के मामले पहले भी आ चुके हैं। दरअसल हुआ ये कि विभाग में दैनिक वेतन भोगी तारसीला बेक रसोइया है। वह बीएमओ मैडम साहिबा के लिए चाय बनाने का काम करती है। बीती सोमवार की शाम की बात है। बीएमओ मैडम के लिए शाम की चाय तैयार हो रही थी। थोड़ी देर बाद रसोईया तारसीला बेक चाय लेकर मैडम के टेबल तक पहुंची। फिर जाने क्या हुआ मैडम को गुस्सा आ गया। उन्होंने चाय पर नुख्स निकालते हुए रसोईया के सर पर ही उड़ेल दी और वहां ने ऊंची आवाज में निकल जाने की बात कही।

  • पहले भी हो चुके हैं मामले

आपको बता दें कि गत जुलाई महीने में भी कामिनी राय द्वारा स्वीपर की पिटाई का एक मामले सामने आया था। पीड़ित का नाम सहदेव चौहान है। दरअसल रामानुजगंज के चीरघर की साफ सफाई करने के बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गया था। इस बीच बीएमओ की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने पूछा तुम यहां क्यों घूम रहे हो, इस पर सहदेव ने उन्हें बताया कि चीरघर की साफ सफाई करके आया है। बस इतना सुनते ही बीएमओ सहदेव पर भड़क उठीं और लात घुसे से उसकी जमकर पिटाई कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *